अन्तर्राष्ट्रीय

जॉर्डन के पूर्व वित्त मंत्री को 15 साल की जेल

अम्मान : समाचार एजेंसी के अनुसार जॉर्डन के पूर्व वित्त मंत्री व शाही अदालत के प्रमुख बासेम अवदल्लाह और शाही परिवार के सदस्य शरीफ हसन बेन जीद को क्राउन के खिलाफ कृत्यों को उकसाने के लिए 15 साल जेल की सजा सुनाई गई। सोमवार को अवधल्लाह और बेन जैद पर किंग अब्दुल्ला द्वितीय के खिलाफ भड़काने और देश में अराजकता पैदा करने का आरोप लगाने के बाद सजा सुनाई गई।

राज्य सुरक्षा न्यायालय ने कहा कि अवदल्लाह ने देश में प्रमुख पदों पर कब्जा कर लिया, जिससे उन्हें घरेलू और बाहरी दोनों कारकों से जुड़े नेटवर्क का निर्माण करने का मौका मिला। अदालत ने जून में अवदल्लाह और जैद के खिलाफ मुकदमा चलाने की घोषणा की थी। उन पर जॉर्डन की सुरक्षा और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने और देश को अस्थिर करने का आरोप लगाया गया था। मिली जानकारी के अनुसार जीद पर नशीले पदार्थों के कारोबार का भी आरोप लगाया गया था।

Related Articles

Back to top button