Entertainment News -मनोरंजन
‘जॉली एलएलबी’ , ‘गुलाबी गैंग’ को राष्ट्रीय पुरस्कार

नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ को यहां बुधवार को 61वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्र्ठ ंहदी फिल्म घोषित किया गया वहीं निष्ठा जैन निर्देशित फिल्म ‘गुलाबी गैंग’ को सामाजिक मुद्दे पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म घोषित किया गया। ‘गुलाबी गैंग’ को इसके दमदार चित्रण के जरिए दर्शकों के जहन में ग्रामीण भारतीय महिलाओं का सतत संघर्ष दिखाने के लिए पहचान मिली है।