स्पोर्ट्स

जोकोविच और शारापोवा इंडियन वेल्स के तीसरे दौर में

jokovic-and-Sharapovaइंडियन वेल्स (अमेरिका) : दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और महिला वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार मारिया शारापोवा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके एटीपी एवं डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। इंडियन वेल्स में चौथे खिताब की कवायद में लगे जोकाविच ने साइप्रस के मार्कोस बागदातिच को केवल 59 मिनट में आसानी से 6-1, 6-3 से पराजित किया। उन्होंने छह ऐस जड़े और चार बार बागदातिच की सर्विस तोड़ी। जोकोविच यदि यहां खिताब जीत जाते हैं तो यह उनके करियर का 50वां खिताब होगा। जापान के केई निशिकारी ने भी अमेरिका के रेयान हैरिसन पर 6-4, 6-4 से जीत दर्ज करके तीसरे दौर में कदम रखा। ब्रिटेन के एंडी र्मे ने कनाडा के वासेक पोसपिसली को 6-1, 6-3 से पराजित किया। महिला वर्ग में दूसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने बेल्जियम की यानिना विकमेयर को 6-1, 7-5 से शिकस्त दी। उनका अगला मुकाबला पूर्व चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने क्रिस्टीन फ्लिपकेन्स को 6-2, 6-3 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। कारोलाइन वोजनियाकी, एन्ना इवानोविच, इयुगेनी बूचार्ड, सारा ईरानी और समैंथा स्टोसुर भी तीसरे दौर में पहुंच गयी है लेकिन नौवीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी आंद्रिया पेटकोविच को शुरू में ही बाहर का रास्ता देखना पड़ा।

Related Articles

Back to top button