राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

जोगी के खिलाफ संहिता उल्लंघन का मामला

electionधमतरी। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महासमुंद लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत जोगी के खिलाफ सिटी कोतवाली धमतरी में आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक  मामले की रिपोर्ट सहायक रिटर्निंग आफिसर की ओर से कोतवाली थाना प्रभारी आर.के. सोरी ने दर्ज कराई। कोतवाली टीआई सोरी ने बताया कि 13 अप्रैल को रात 8 बजे से सवा 11 बजे तक अग्रसेन भवन में बैठक आयोजित की गई। बिना अनुमति लाउडस्पीकर का उपयोग किया गया। विभिन्न समाज प्रमुखों एवं व्यापारियों की बैठक बुलाई गई थी। यहां मौके पर पहुंचकर सहायक रिटर्निंग आफिसर और निर्वाचन अमले की टीम ने लाउडस्पीकर सेट जब्त कर अधिक समय होने का हवाला देकर बैठक समाप्त करवाई। इसके दो दिन बाद जोगी को नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के भीतर जवाब मांगा गया। लेकिन जोगी की ओर से जिला निर्वाचन कार्यालय को कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले में भारतीय दंड विधान की धारा 188 के तहत अजीत जोगी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button