राज्य

जोधपुर: रेडलाइट ​एरिया में लाई गई थीं पांच बच्चियां और एक बच्चा

जोधपुर के रेड लाइट एरिया घासमंडी में नाबालिग बच्चियों से देह व्यापार की सूचना पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने बुधवार को छापा मारकर इस क्षेत्र से पांच नाबालिग बच्चियों और बालक को मुक्त कराया है। टीम ने छह महिलाओं को भी हिरासत में लिया है।  
जोधपुर: रेडलाइट ​एरिया में लाई गई थीं पांच बच्चियां और एक बच्चा

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन : राहुल बोले मृतक किसानो को मिले शहीदों का दर्ज़ा

टीम ने आरोपी महिलाओं को आगे की कार्यवाही के लिए सदर बाजार पुलिस को सपुर्द कर दिया। वहीं नाबालिग बच्चियों और एक बच्चें को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश कर शेल्टर हाउस भेज दिया गया। मानव तस्करी यूनिट की प्रभारी रेणू ठाकुर ने बताया कि प्रदेशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन मिलाप के तहत टीम ने रेड लाइट एरिया घासंमंडी में स्थित मकानों में दबिश देकर  तलाशी ली। यहां अलग अलग मकानों में पांच नाबालिग बच्चियां मिली, जिन्हें देह व्यापार के लिए लाया गया था। उनके साथ ही एक नाबालिग बच्चे को मुक्त करवाया है।  

नाबालिगों को देह व्यापार में धकेलने के संदेह में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया। वहीं तीन अन्य महिलाओं को भी हिरासत में लेकर सदर बाजार पुलिस को सुपुर्द किया। जहां सदर बाजार पुलिस इन महिलाओं से पूछताछ कर रही है। 

 

Related Articles

Back to top button