जो नहीं खेल पाये उनको टी20 में मौका देगा भारत
बर्मिंघम। भारतीय टीम वनडे सीरीज 3-1 से जीतने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले एकमात्र ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उन खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करेगी जिन्हें वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल पाया। भारत ने इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज 1-3 से गंवाने के बाद शुक्रवार को लीड्स में समाप्त हुयी पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-1 से जीत ली। दोनों टीमें अब रविवार को एकमात्र ट्वेंटी 20 में आमने-सामने होंगी। इस मैच में टीम इंडिया उन खिलाड़ियों को मौका दे सकती है जिन्हें अबतक इंग्लैंड दौरे में खुद को साबित करने का कोई अवसर नहीं मिल पाया। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैम्सन और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को इस मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। ये दोनों ही खिलाड़ी एक भी वनडे मैच में शिरकत नहीं कर पाए है। तेज गेंदबाज उमेश यादव और धवल कुलकर्णी को एक-एक मैच में खेलने का मौका मिल पाया है जबकि मोहित शर्मा दो मैच में खेले लेकिन चोटिल हो गए। भारत का इंग्लैंड दौरा अब अपने अंतिम पड़ाव पर है और टीम इंडिया की पूरी कोशिश होगी कि वह इस एकमात्र ट्वंटी 20 मैच को जीतकर इस दौरे का सुखद समापन करें। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज हारने के बाद वनडे सीरीज में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया और वह इस सिलसिले को कायम रखते हुए इस टी20 मुकाबले को भी अपने नाम करना चाहेगा। एजेंसी