देहरादून: योग गुरू स्वामी रामदेव पिछले कुछ समय से लगातार किसी ना किसी बयान के चलते सुर्खियों में हैं। इसी बीच रामदेव में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, योग और आयुर्वेद में जो रिसर्च भारत सरकार नहीं कर पाई वो पतंजिल ने किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में रामदेव ने पतंजलि ग्रुप की 25 हजार करोड़ रुपये के टर्नओवर से 2025 तक की विस्तार योजना मीडिया के सामने रखी। उन्होंने कहा कि हमने 2 लोगों के साथ हरिद्वार में योग सिखाना शुरू किया था। लेकिन आज 200 देशों के 200 करोड़ से ज्यादा लोग योग कर रहे हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पतंजलि ब्रांड नहीं बल्कि एक आदोलन है। उन्होंने कहा कि, हमने पांच साल में पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है, आने वाले पांच सालों में और पांच लाख लोगों को रोजगार देने वाले हैं। रामदेव ने यह भी दावा किया कि हम ऑक्सफ़ोर्ड और कैम्ब्रिज से भी बड़ा विश्वविद्यालय बनाएंगे। इसमें एक लाख से ज्यादा बच्चे पढेंगे और यह पांच से 10 सालों में तैयार हो जाएगा।