जीवनशैली
झटपट तैयार होने वाली रेसिपी है ‘बंगाली मिष्टी पुलाव’
इस पुलाव को बनाने में गोविंदभोग चावल का इस्तेमाल किया जाता है। यह न मिले तो बासमती चावल भी यूज कर सकते हैं।
कितने लोगों के लिए : 2
सामग्री :
2 कप बासमती चावल, 2 टेबलस्पून घी, 1/2 हल्दी, नमक, थोड़ा साबूत गरम मसाला, 1/2 कप काजू और किशमिश, 1 टीस्पून कसी हुई अदरक, 4 टेबलस्पून चीनी, 4 कप पानी, 1 टीस्पून रोज वॉटर
विधि :
सॉसपैन में घी डालें। इसमें हल्दी, गरम मसाला और भिगोया चावल डालकर भूनें। अब सारी सामग्री मिलाकर पकाएं। तैयारा है बंगाली पुलाव।