राज्य
झारखण्ड: सीएम ने कहा, 2.20 लाख घर ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत बनाए जाएंगे

झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.22 लाख मकान बनाए जाएंगे। जिनका निर्माण कार्य अगले छह महीनों में पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि निर्माण कार्य में काम करने वाले युवा 15 दिवसीय प्रशिक्षण में नौकरी के लिए बिल्कुल तैयार हो जाएंगे। सीएम ने यह बातें रांची जिले के नामकुम ब्लॉक में पंचायत के स्वयंसेवकों के सशक्तिकरण कार्यक्रम के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि गांवों में विकास में पंचायत स्वयंसेवकों की बड़ी जिम्मेदारी होती है। उनके जरिये किए गए सर्वेक्षण ने गांवों की असली तस्वीर असली तस्वीर सामने आती है। उन्होंने कहा कि गांवों में बेघर, विधवा और अनाथ की जनगणना करने के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम तैयार किए जाएंगे।