अन्तर्राष्ट्रीय

टक्कर के बाद खाई में गिरी बसें, 20 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

busइस्लामाबाद (एजेंसी)। उत्तरी पाकिस्तान के मूरी घाटी इलाके में कल रात आपस में टकराने के बाद दो बसें खाई में गिर गईं। हादसे में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं और 30 से ज्यादा घायल हो गए। पहले 15 लोगों के मरने की खबर आई थी लेकिन बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया कि अब तक 20 शव निकाले गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसा मूरी घाटी के सालग्रान नामक स्थान पर हुआ जहां भारी बर्फबारी और बारिश के कारण सड़कों पर फिसलन है। दोनों बसें आपस में टकराने के बाद 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरीं। हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। इसमें सेना के जवानों ने भी मदद की। घायलों को पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, एक क्लीनिक तथा अन्य निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खराब मौसम की स्थिति में यातायात के नियंत्रण के लिए नीतियों का अभाव है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और पुलिस को आज दोपहर तक इस संबंध में नीति बनाकर लागू करने का आदेश दिया है।

Related Articles

Back to top button