जीवनशैली
टमाटर का रायता
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन
- कितने लोगों के लिए : 1 – 2
- समय : 5 से 15 मिनट
- मील टाइप : वेज
आवश्यक सामग्री
- एक कप दही
- एक टमाटर, बारीक कटा
- एक हरी मिर्च, बारीक कटी
- एक बड़ी चम्मच हरी धनिया पत्तियां, बारीक कटी
- आधा चम्मच रायता मसाला या भुना जीरा पाउडर
- स्वादानुसार काला नमक
विधि
– सबसे पहले दही को बॉउल में डालकर अच्छी तरह फेंटे.
– फिर दही में टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्तियां, रायता मसाला या भुना जीरा पाउडर और काला नमक डालकर चलाएं.
– सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– तैयार है टमाटर का रायता. इसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और फिर खाने में या फिर बिरयानी, पुलाव के साथ सर्व करें.
– फिर दही में टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्तियां, रायता मसाला या भुना जीरा पाउडर और काला नमक डालकर चलाएं.
– सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर लें.
– तैयार है टमाटर का रायता. इसे फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें और फिर खाने में या फिर बिरयानी, पुलाव के साथ सर्व करें.