उत्तर प्रदेशराज्य

महाराष्ट्र के बाद 3 करोड़ वैक्सीन लगाने वाला दूसरा राज्य यूपी, सरकार का दावा- 70 से 75 फीसदी आबादी में इम्युनिटी डेवलप करना लक्ष्य

उत्तर-प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर और डेल्टा प्लस वैरिएंट को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द सभी को वैक्सीन लगवाएगी। सरकार का दावा है कि राज्य में अब तक 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। महाराष्ट्र के बाद यूपी 3 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है।

सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि राज्‍य सरकार ने 1 जून से शुरु हुए वैक्‍सीनेशन अभियान के तहत 1 करोड़ वैक्सीन डोज लगाने का लक्ष्य तय किया था। बुधवार तक 97 लाख लोगों को टीका-कवर दिया गया था। गुरुवार को यह आंकड़ा 1 करोड़ को पार कर गया। 21 से 30 जून तक हर रोज कम से कम 6 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य भी राज्‍य सरकार पूरा कर रही है। 1 जुलाई से रोज कम से कम 10 लाख लोगों को टीका-कवर देने के लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं।

यूपी की 70 फीसदी आबादी की इम्युनिटी बढ़ाने का लक्ष्य

  • उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण के महानिदेशक (डीजी) डॉ. राकेश दुबे का कहना है कि ” हमारा लक्ष्य यूपी की करीब 70 से 75 फीसदी आबादी को इम्यूनाइज करने का है। हमारा मानना है कि जल्द से जल्द लोगों में इम्यूनिटी आ जाए। इसके लिए तेज़ गति से वैक्सीन लगाया जा रहा है।
  • साथ ही सीरो सर्वे से यह पता चला है कि कोरोना पाजीटिव लोगों में इम्यूनिटी डेवलप हुई है। इस तरह अगर 75 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी डवलप हो जाती है तो फिर हर्ड इम्यूनिटी आ जायेगी।” सरकार का यह भी मानना है कि जिस तेज़ी के साथ यूपी में वैक्सीनेशन अभियान आगे बढ़ रहा है , अगर उसी तेजी से आगे बढते रहें तो बहुत हद तक तीसरी लहर के प्रभाव को कम कर सकते है।
  • वैक्सीन की उपलब्धता भी यूपी में बड़ी चुनौती है। पिछले महीनों में कई बार वैक्सीनेशन की रफ्तार इसलिए भी कम हुई है। क्योंकि वैक्सीन ही पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो पाई। वैक्सीनेशन सेंटर्स की संख्या भी घटकर आधी रह गई थी। हालांकि, जून महीने में राज्य सरकार ने वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की है।
  • इसमें वैक्सीनेशन सेंटर की संख्या बढ़ाकर 6569 कर दी है। dashboard.cowin.gov.in पोर्टल पर इसकी पूरी जानकारी अपलोड की गई है। अफसरों का कहना है कि वैक्सीन की कमी नहीं है लेकिन हकीकत यह है वैक्सीन की कमी के चलते पिछले दिनों कई सेंटर पर वैक्सीनेशन नहीं हो सका था।

यूपी में वैक्सीन की कमी नही होने देंगे- डीजी परिवार कल्याण

कुछ जगहों पर अभी भई वैक्सीन की कमी की खबरें आ रही है। हालाकि उत्तर प्रदेश परिवार कल्याण के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे का कहना है कि ” यूपी के वैक्सीनेशन अभियान में वैक्सीन की कमी नही होने दी जायेगी। हम लगातार केंद्र सरकार से वैक्सीन की मांग कर रहें है, और केन्द्र सरकार मुहैया भी करा रही है। लिहाजा अगर कही कमी भी है तो वो जल्द पूरी हो जायेगी। यूपी को कोरोना मुक्त करने में लोगों की सहयोग की ज़रुरत है और सरकार इसके लिए प्रयास भी कर रही है।”

वैक्सीनेशन बढ़ाने के लिए सरकार की कोशिश

  • अभिभावक स्पेशल टीकाकरण बूथ
  • महिलाओं के लिए पिंक बूथ
  • शिक्षकों के लिए वैक्सीनेशन कैंप
  • मीडियाकर्मियों के लिए वैक्सीनेशन
  • रिक्शा, ऑटो चालकों व दिहाड़ी के लिए भी कैंप

वैक्सीन स्टोरेज की क्षमता तीन गुना
प्रदेश में योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज की क्षमता को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया है। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के लिए कोल्ड स्टोरेज की क्षमता अब तीन गुना हो गई है। अभी यहां 90 हजार लीटर कोल्ड स्टोरेज क्षमता को बढ़ाकर सवा दो लाख लीटर किया गया है

Related Articles

Back to top button