स्पोर्ट्स

टीम इंडिया की मैच में जबरदस्त वापसी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 145/3

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में चायकाल तक का खेल खत्म हो चुका है। दूसरा सेशन पूरी तरह भारतीय टीम के नाम रहा। जहां उसे तीन अहम विकेट मिले। इस तरह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। क्रीज पर दो नए बल्लेबाज शॉन मार्श (8) और पीटर हैंड्सकॉम्ब (4) टिके हुए हैं।
टीम इंडिया की मैच में जबरदस्त वापसी, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 145/3
लगातार दो झटके
किसी वक्त 112 रन पर एक विकेट के नुकसान पर खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 22 रन के भीतर अपने दो और अहम विकेट गंवा गई। पहले उमेश यादव ने उस्मान ख्वाजा (5) को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। टीम अभी इस झटके से संंभली ही नहीं थी कि आज अच्छे रंग में नजर आ रहे सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस भी चलते बने।

बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के खेल रही भारतीय टीम के लिए पार्ट टाइम गेंदबाज हनुमा विहारी ने यह सफलता दिलाई। 134 के स्कोर पर 70 रन का योगदान कर चुके मार्कस हैरिस स्पिनर हनुमा विहारी की एक अतिरिक्त उछाल वाली गेंद को समझ नहीं पाए और विकेटकीपर ऋषभ पंत द्वारा कैच आउट हुए।

बुमराह ने तोड़ी साझेदारी

पहले टेस्ट में नाकाम रहे सलामी बल्लेबाज फिंच से पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को बड़ी उम्मीद थी। जिस पर खरा उतरते हुए उन्होंने न सिर्फ अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई बल्कि संयमित बल्लेबाजी करते हुए 150 गेंदों में 50 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके जड़े। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक है।

पहले विकेट के लिए फिंच ने हैरिस के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। अर्धशतक पूरा करने के बाद फिंच सिर्फ 2 गेंदें ही खेल सके और जसप्रीत बुमराह का शिकार बन गए। वह बुमराह की गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

लंच ब्रेक तक मेजबान टीम का पलड़ा भारी
लंच ब्रेक तक मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा। ऑस्ट्रेलिया ने सधी हुई शुरुआत का भरपूरा फायदा उठाया। पारी का आगाज करने आए आरोन फिंच और मार्कस हैरिस ने बिना हड़बड़ी के बल्लेबाजी की। नतीजतन लंच तक मेजबान टीम ने बिना कोई विकेट खोए 66 रन बनाए।

बता दें कि यह मुकाबला पर्थ के वाका की जगह नवनिर्मित ऑप्टस स्टेडियम की तेज और उछाल वाली पिच पर हो रहा है। ऑप्टस स्टेडियम टेस्ट क्रिकेट का 117वां मैदान है। यह ऑस्ट्रेलिया का 10वां टेस्ट क्रिकेट स्टेडियम है, साथ ही पर्थ में वाका के बाद यह दूसरा स्टेडियम है।

टीम में दो अहम बदलाव

इस मैच के लिए भारत ने टीम में दो अहम बदलाव किए। बल्लेबाज रोहित शर्मा और टीम के मुख्य स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोटिल होने के कारण हनुमा विहारी और उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। रोहित-अश्विन का न होना भारत के लिए यह दोहरा झटका है क्योंकि सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ अभी टखने की अपनी चोट से नहीं उबरे हैं। पहले टेस्ट के दौरान अश्विन की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जबकि रोहित की पीठ में दर्द उभर आया था।

भारत: भारत: केएल राहुल, मुरली विजय, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान एवं विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, एरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, शॉन मार्श, पीटर हैंडस्कॉम्ब, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड

नंबर गेम
-पर्थ के नए ऑप्टस स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच
-02 अतंरराष्ट्रीय मैच (1 वनडे, 1 टी-20) इस स्टेडियम में अब तक खेले गए हैं
-117वां टेस्ट स्टेडियम है ऑप्टस दुनिया का और ऑस्ट्रेलिया का नौवां

Related Articles

Back to top button