स्पोर्ट्स

टीम इंडिया में इन दो गेंदबाजों को कहा जाता है ‘कुलचा’

नई दिल्ली : क्रिकेट टीम के युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल सिर्फ एक लेग स्पिनर ही नहीं हैं। अब वह एक अच्छे टीवी एंकर भी हैं। चहल पिछले कुछ समय से बीसीसीआई की वेबसाइट के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ एक खास चैट शो कर रहे हैं। मैच के बाद चहल टीम इंडिया के स्टार परफॉर्मर से अपने चहल टीवी पर चैट शो करते हैं। इस बार न्यू जीलैंड में पहला वनडे जीतने के बाद उन्होंने यह चैट शो कुलदीप यादव के साथ किया। भारत ने नेपियर वनडे से न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। इस मैच में कुलदीप यादव ने 4/39, मोहम्मद शमी ने 3/19 और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2/43 विकेट अपने नाम कर कीवी टीम की पारी को 157 रन पर समेट दिया। भारत ने यह मैच शिखर धवन (75*) और विराट कोहली (45) की बदौलत यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। मैच के बाद कुलदीप यादव ने चहल टीवी पर अपनी परफॉर्मेंस पर बात की। इस करीब 3 मिनट के चैट शो में दोनों ने जमकर मस्ती की।

कुलदीप ने बताया कि वह दोनों एक ही जैसी सोच रखते हैं। दोनों मैच के दौरान आपस में खूब बात करते हैं। वह पिच और बल्लेबाज के खेल के हिसाब से बॉल की वेरिएशन बदलते हैं, ताकि टीम इंडिया को फायदा मिल सके। इस बातचीत के दौरान चहल ने यह भी बताया कि टीम इंडिया में इन दोनों स्पिनर्स की जोड़ी को ‘कुलचा’ नाम दिया गया है। कुलचा (कुल= कुलदीप+ चा=चहल) ने यहां न्यूजीलैंड के छोटे मैदानों और पाटा पिचों पर भी अपनी राय रखी। कुलदीप ने कहा, यह बेहतरीन बैटिंग विकेट था, जिस पर बिल्कुल भी टर्न नहीं था और बॉल भी बैट पर अच्छी तरह आ रहा था। इसके बावजूद इन दोनों स्पिनर्स ने मिलकर 6 कीवी बल्लेबाजों को पविलियन की राह दिखाई। इस पर कुलदीप ने कहा कि उन्होंने अच्छी वेरिएशन के साथ बोलिंग की, जिसके चलते यह कामयाबी हासिल हो पाई। दोनों खिलाड़ियों ने बताया कि उनका तालमेल बेहतर है। दोनों एक-दूसरे के साथ बोलिंग करना एन्जॉय करते हैं।

Related Articles

Back to top button