टीम इंडिया में चयन से खुश हैं युवराज सिंह
कोलकाता ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अपने चयन पर खुशी जाहिर की है।अपने १३ साल लंबे वैâरियर में कई उतार-चढ़ाव देख चुके युवी की टीम इंडिया में वापसी सभी क्रिकेट प्रेमियों को याद रहेगी।सोमवार को जब संदीप पाटिल एंड कंपनी ऑस्ट्रेलियाई चुनौती के लिए भारतीय टीम चुन रही थी, तब बायें हाथ का यह बल्लेबाज कोलकाता में था। युवराज जरा भी चिंतित नहीं थे, क्योंकि उन्हें अपने चयन का भरोसा था। लेकिन जब यह तय हो गया कि वह टीम में वापस आ गए हैं उनका फोन लगातार घनघनाता रहा। यह सिलसिला तभी रुका जब उनके फोन की बैटरी खत्म हो गई।इस आक्रामक बल्लेबाज को जब जनवरी में टीम से निकाल दिया गया तो वह आराम से नहीं बैठे। ३१ वर्षीय युवराज ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए कड़ी मेहनत करनी शुरू कर दी। वह छह हफ्ते के फिटनेस प्रोग्राम के लिए भी गए। युवराज ने एक वार्ता में कहा कि मैं खुश हूं कि चयनकर्ताओं ने मुझ पर भरोसा दिखाया। मेरा ध्यान अब टीम के लिए अच्छे प्रदर्शन पर है।फिटनेस प्रोग्राम ने वाकई अपना असर दिखाया। मैं अभी भी उसी दिनचर्या का पालन कर रहा हूं। मेरा फुटवर्क और टाइिंमग सही है। बल्ले का भी अपनी जगह दुरुस्त है। यही वजह है कि मैं वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ‘ए’ के खिलाफ रन बनाने में सफल रहा। इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। अब मैं मिले मौके का फायदा उठाने के लिए तैयार हूं।’
वहीं, युवराज सिंह की मां शबनम सिंह ने भी अपने बेटे की इस वापसी पर खुशी जाहिर की और कहा कि युवराज पिछले लंबे समय से बहुत मेहनत कर रहा है और मैं बहुत खुश हूं कि उसकी टीम में वापसी हो गई है। वह भारतीय टीम का हिस्सा बनने का हकदार था और उसने इसके लिए हरसंभव कोशिश की है।’