टॉप न्यूज़फीचर्डमनोरंजन

जानें किस टीवी एक्ट्रेस की जान है खतरे में, हुईं अस्पताल में एडमिट

टीवी की जानी-मानी अदाकारा और कलर्स के पसंदीदा ‘शक्ति अस्तित्व के अहसास की’ शो की एक्ट्रेस काम्या पंजाबी को तेज बुखार के बाद कांदीवली के गोकुल अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रहीं काम्या को बुखार के साथ उल्टी की शिकायत भी हो रही थी.

एक दिन में गोरा दिखने का वादा ,दिखेंगे लाखों में एक

एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान काम्या ने बताया कि मैं तेज बुखार में भी बिना ब्रेक लिए लगातार शो में काम कर रही थी. मुझे जल्द ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और जहां से मैं सीधा शूटिंग के लिए जाउंगी क्योंकि कुछ सींस में मेरी उपस्थिति जरुरी है. 

काम्या ने आगे कहा कि मेरी तबीयत पिछले एक महीने से ठीक नहीं है. मौसम में हुए बदलाव की वजह से मेरी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. इस बीच मैं दवाईयां खा रही थी ताकि शो पर कोई फर्क ना पड़े. लेकिन पिछली रात मेरे पास एडमिट होने के अलावा कोई और चारा नहीं था. 

29 जून, 2017, गुरुवार ,जानें आज का राशिफल

 कुछ महीने पहले काम्या अपनी बेस्ट फ्रेंड प्रत्यूषा बनर्जी की आखिरी शॉर्ट फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने की वजह से चर्चा में आई थीं. फिल्म में लीड रोल प्रत्यूषा ने निभाया था. इसे लिखा और डायरेक्ट करण कश्यप ने और प्रोड्यूस निखत नीरुशा ने किया है.

Related Articles

Back to top button