स्पोर्ट्स
टी-20 मैच खेलने से पहले ही इस प्लेयर का लगा झटका
रुड़की। अशोक नगर ढंढेरा स्थित आवास में भारतीय टी-20 क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत के पिता राजेंद्र पंत का आकस्मिक निधन हो गया। मौत का कारण पता नहीं चल सका।
ऋषभ पंत के पिता शहर में ही चलाते थे एक स्कूल
पिता की मौत की सूचना पाकर ऋषभ पंत तुरंत रुड़की पहुंचे। जिसके बाद कनखल श्मशान घाट में उनके पिता का अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों ने बताया कि राजेंद्र पंत रात नौ बजे के करीब घर पर ही सो रहे थे। पत्नी सरोज पन्त ने जब उन्हें रात्रि भोजन को उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठे। इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को सूचित किया और उन्हें रूड़की रेलवे रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बता दें, राजेंद्र पंत 53 साल के थे और अशोक नगर में एक स्कूल चलाते थे। वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और बेटी छोड़ गए। जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संतप्त परिवार का ढांढस बढ़ाया। ऋषभ पन्त आईपीएल में दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम के हिस्सा हैं। शनिवार आठ अप्रैल को इस टीम का मैच प्रस्तावित है।