नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली की एक अदालत ने लश्कर-ए-तैयबा के बम बनाने में सिद्धहस्त आतंकवादी अब्दुल करीम टुंडा की न्यायिक हिरासत की अवधि 7 नवंबर तक बढ़ा दी है। 1997 के एक बम विस्फोट कांड में गिरफ्तार टुंडा को गुरुवार को हैदराबाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने टुंडा को 14 दिनों के लिए तिहाड़ जेल भेज दिया। हैदराबाद पुलिस की विशेष जांच टीम ने अदालत को बताया कि पूछताछ के लिए अब उसे और हिरासत की आवश्यकता नहीं है। इससे पहले हैदराबाद पुलिस ने 1998 में आंध्र प्रदेश की राजधानी में हुए बम विस्फोट मामले में नामपल्ली की अदालत के प्रोडक्शन वारंट पर टुंडा की हिरासत की मांग की थी।