फीचर्डराष्ट्रीय

टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी नहीं, ये कलंक मिटाना होगा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईआईटी गांधीनगर में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया की टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी नहीं है और हमें यह कलंक मिटाना होगा।

 

डिजिटल साक्षरता पर पीएम ने कहा कि ‘हमारी सरकार का लक्ष्य देश के हर गांव को डिजिटल बनाना है। ग्रामीण भारत में डिजिटल शिक्षा का सपना पूरा होगा और हर वर्ग को तकनीक से जोड़ा जाएगा। हिंदुस्तान में आईआईटी एक ब्रांड बन चुका है।
उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल शिक्षा में असंतुलन पैदा नहीं होना चाहिए क्योंकि यह समाज के लिए खतरा है। डिजिटल शिक्षा की खासियत है कि इसमें उम्र की कोई बाधा नहीं है। हर वर्ग को तकनीक से जोड़ा जाएगा। तकनीक की वजह से अपराधी पकड़े जा रहे हैं।’

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के गुजरात दौरे पर हैं, एक महीने के अंदर यह उनका तीसरा गुजरात दौरा है। 

इससे पहले पीएम ने राजकोट पहुंचकर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास किया था। इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमारी सरकार ने हवाई यात्रा को सस्ता किया और लोगों तक उसकी पहुंच आसान की।’ 

कहा कि ‘स्वतंत्रता के बाद भी कोई विमानन नीति नहीं थी और उनकी सरकार ने आकर यह जिम्मेदारी उठाई और छोटी जगहों को वायुमार्ग से जोड़ा। एक वक्त पहले नल लगाने को सरकार की उपलब्धि बताया जाता था और अब ऐसी सरकार है जो नर्मदा का पानी गांवों तक पहुंचा रही है।

 
 

Related Articles

Back to top button