स्पोर्ट्स

टोक्यो ओलंपिक: पोलैंड की ओलंपियन ने रजत पदक किया नीलाम, बीमार बच्चे की कराई सर्जरी

नई दिल्ली: पोलैंड की एक ओलंपिक एथलीट ने एक नवजात शिशु के ऑपरेशन के लिए धनराशि एकत्रित करने के लिए टोक्यो ओलंपिक में जीता गया अपना रजत पदक नीलाम कर दिया था लेकिन उसके खरीदार ने उनसे कहा कि वह यह पदक अपने पास ही रख सकती हैं। हड्डियों के कैंसर से उबरकर इस साल टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाली 25 वर्षीय मारिया आंद्रेजिक ने महिलाओं की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता था। उन्होंने एक बच्चे की मदद के लिए अपने इस पदक को नीलामी के लिए रख दिया। मिलोस्ज मालिसा नामक इस नवजात का अमेरिका में ऑपेरशन होना है। उनका परिवार इसके लिए धनराशि एकत्रित कर रहा था।

मिलोस्ज के माता पिता ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि बच्चे का ऑपरेशन न होने पर उसका जीवन खतरे में है। पोलैंड के लोकप्रिय स्टोर जाबका ने 200,000 जलोटिस (51 हजार डॉलर) की बोली लगाई लेकिन इस एथलीट से कहा कि वह अपना पदक अपने पास रख सकती है। जाबका ने कहा, ‘हम ओलंपियन के नेक प्रयासों से प्रभावित हुए। इसके अलावा उनके प्रशंसकों ने भी बच्चे की मदद के लिए 76,500 डालर की धनराशि जुटाई।

Related Articles

Back to top button