अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की बस पर बम हमला, 12 की मौत

tunisia-attack_650x400_81448390058ट्यूनिस: ट्यूनिशियाई राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की बस पर मध्य ट्यूनिस में मंगलवार को हुए बम हमले में कम से कम 12 लोग मारे गए। मौके पर मौजूद सुरक्षा सूत्रों ने बताया ‘बस में मौजूद ज्यादातर एजेंट मारे गए हैं।’

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, विस्फोट, जिसे राष्ट्रपति के प्रवक्ता मोएज सिनाओई ने ‘हमला’ करार दिया है, राजधानी के मोहम्मद वी. एवेन्यू में हुआ। हमले में 20 लोग घायल हुए हैं।

राष्ट्रपति बेजी कैड एस्सेब्सी ने देशभर में आपातकाल की और राजधानी में कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। राष्ट्रपति ने बुधवार को अपना स्विट्जरलैंड दौरा भी रद्द कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘इस दुखद घटना के कारण.. मैं 30 दिनों के लिए देशभर में कानून के तहत आपात स्थिति की घोषणा करता हूं, और ग्रेटर ट्यूनिस में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू की घोषणा करता हूं।’

हालांकि अभी तक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन 2011 में देश के तानाशाह शासक जैन अल आबीदिन बेन अली को सत्ता से हटाए जाने के बाद से ही ट्यूनिशिया इस्लामिक हिंसा का शिकार रहा है।

इस साल हुए अन्य दो हमलों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने ली थी।

 

Related Articles

Back to top button