लखनऊ। राजधानी के मानकनगर इलाके शनिवार को हुए सड़क हादसे में दसवीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक, महानगर की सीआईडी कॉलोनी में रहने वाले आलोक कुमार गौरव का चचेरा भाई राहुल सिंह (१६) अपने साथी के साथ अपनी स्कूटी से शनिवार को मानकनगर आया था। यहां आरडीएसओ में अनियंत्रित ट्रक ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी, जिससे राहुल और उसका साथी गिर पड़े और घायल हो गए। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक रूपलाल निवासी रसूलाबाद(उन्नाव) को गिरफ्तार कर लिया।