लखनऊ : राजधानी में आग का कहर चरम पर है। ताजा मामला थाना सरोजनी नगर इलाके का है, जहां ट्रांसपोर्ट नगर के एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी में आग लग गई है। वहीं आग लगने से इलाके में लोगों के बीच हड़कंप मच मच गया। घटना की सूचना मौके पर फायर ब्रिगेड को पहुंचाई गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी कड़ी मशक्कत द्वारा लगी आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई है। वहीं इससे पहले स्थानीय लोग भी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए थे। फिलहाल अभी तक ट्रांसपोर्ट कंपनी में आग लगने के कारण का स्पष्टीकरण नहीं हो पाया है।