International News - अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रांस एशिया हादसा में 22 लोगों की मौत

transh asiaताइपे: ताइवान की राजधानी ताइपे में 58 यात्रियों को लेकर जा रहा ट्रांस एशिया का एक विमान इंजन में आग लगने की वजह से बुधवार को हादसे का शिकार हो गया। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वह पुल से टकरा कर नदी में जा गिरा। हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है जबकि 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। अभी भी 21 लोगों लापता है. जिस वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। बचाव टीम ने विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है। एयरलाइंस ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है और हादसे के शिकार यात्रियों के परिजनों से माफी मांगी है।स्थानीय टेलीविजन पर दिखाए जा रहे फुटेज के मुताबिक, दुर्घटना से पहले विमान के कॉकपिट से आखिरी बार कंट्रोल टॉवर से संपर्क हुआ था, जिसमें विमान के क्रू सदस्यों ने विमान पर से अपना नियंत्रण खोने की बात कहते हुए बचाव की अपील (मेडे) की थी। क्रू मेंबर ने कूट संदेशों में मेडे मेडे कहते हुए इंजन में आग लगने की बात कही थी। उल्लेखनीय है कि विमान में सबसे ज्यादा चीनी पर्यटक सवार थे। पिछले सात महीनों में इस एयरलाइंस की यह दूसरी दुर्घटना है। इससे पहले पिछले साल जुलाई में इस एयरलाइंस के एक और विमान हादसे में 48 लोग मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button