अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

ट्रेंटब्रिज पिच को मिली आईसीसी की चेतावनी

ICCदुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आज घोषणा की कि आईसीसी की पिच निरीक्षण प्रक्रिया के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के बाद ट्रेंटब्रिज को आधिकारिक चेतावनी दी गई है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नाटिंघम का इतिहास अच्छे स्तर की अंतरराष्ट्रीय पिच तैयार करने का रहा है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने टेस्ट से पूर्व पिच की तैयारी की सही निगरानी की थी और ईसीबी तथा नाटिंघमशर काउंटी क्रिकेट क्लब दोनों ने प्रतिबद्धता जताई है कि अगले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र से पूर्व पिच दोबारा बिछाई जाएगी। आईसीसी ने स्पष्ट तौर पर कहा कि पिच ने बल्ले और गेंद के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा मुहैया नहीं कराई। आईसीसी ने निष्कर्ष निकाला कि मैच के लिए तैयार पिच टेस्ट क्रिकेट के स्तर से अस्वीकार्य है। ट्रेंटब्रिज टेस्ट के मैच रैफरी डेविड बून ने टेस्ट खत्म होने के बाद पिच को खराब करार दिया था जिसके बाद आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ एलार्डिस और आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले ने यह निष्कर्ष निकालाया।

Related Articles

Back to top button