राष्ट्रीयव्यापार

ट्रेन टिकट रिजर्वेशन का अहम रूल: पूरा नाम लिखने पर कन्फर्म टिकट नहीं मिलेगा!

99577-447286-train-bookingनई दिल्ली: रेल टिकट आरक्षण से जुड़े नियमों में एक अहम बदलाव किया गया है। रेल टिकट रिजर्वेशन फॉर्म पर अब यात्रियों को पूरा नाम लिखना होगा। अगर आपने शार्टकट नाम लिखा तो आपका रिजर्व टिकट नहीं बनेगा। पहचान में आ रही मुश्किलों के मद्देनजर रेलवे ने रिजर्वेशन फॉर्म पर पूरा नाम लिखना अनिवार्य कर दिया है।

कन्फर्म या रिजर्व टिकट के लिए भरे जाने वाले आरक्षण फार्म में काफी यात्री शार्टकट में नाम लिख देते हैं। मिसाल के तौर पर पुनीत कुमार की जगह पी कुमार लिखने से उनकी जगह प्रणव, पार्थिव आदि नामों के भी यात्री ट्रेन में सफर कर सकते थे। अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि रेलवे ने नियमों में बदलाव कर दिया है और अब शॉर्टकट नामों से रिजर्व टिकट नहीं बन पाएगा।

Related Articles

Back to top button