उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

ट्रेन हादसा: 10 दिन बाद बनारस में होनी है शादी, भाई-बहन और पिता को खोज रही रूबी

rubyकानपुर. इंदौर-पटना रेल हादसे में कई परिवार बिखर गए। किसी का परिवार बिछड़ गया, किसी के अपने की जान हादसे में चली गई। इंदौर से मऊ आ रहे गुप्ता परिवार में 10 दिन बाद बड़ी बेटी रूबी की शादी थी। हादसे में रूबी के पिता, एक भाई और छोटी बहन लापता हो गए हैं।  रूबी पिता रामप्रसाद गुप्ता, भाई विशाल, अभिषेक और बहन अर्चना और खुशी के साथ इंदौर से आ रही थी। रूबी ने बताया, ” रात करीब 3 बजे अचानक से बहुत तेज आवाज आई। जब आंख खुली तो एक-दूसरे पर लोग गिर पड़े।” “सब के सब बेहोश हो गए 2 से 3 घंटे बाद जब आंख खुली तो भाई विशाल, बहन ख़ुशी ही सामने थी जबकि पापा रामप्रसाद, भाई अभिषेक और बहन अर्चना लापता हैं। छोटा भाई विशाल रो-रोकर कह रहा है कि सब गायब हो गए हैं, हमें कोई बताने वाला नहीं है। फ्रैक्चर के बावजूद वह अपना दर्द भूल कर पागलों की तरह अपनों को ढूंढ रहा है। बहन ख़ुशी ने कहा, ” हादसे की खबर सुनकर इंदौर में बैठी मां ज्ञान्ती गुप्ता की तबियत खराब हो गई। पता नहीं मेरे पापा, भाई, बहन का क्या हुआ?” रूबी ने मीडिया से गुहार लगाई कि किसी तरह मेरे परिवार को ढूंढ लो। हादसे में रूबी गुप्ता (20 साल) के हाथ की हड्डी टूट चुकी है। रूबी को अपने हाथ की परवाह नहीं बल्कि अपने पिता की है, जो हादसे के बाद से गायब हैं। एक दिसंबर को रूबी की शादी होनी है और वो अपनी दो बहनों, दो भाइयों और पिता के साथ इंदौर से अपने घर मऊ (आजमगढ़) के लिए आ रही थी। रूबी ने बताया, ‘मुझे पता नहीं कि शादी का क्या होगा, फिलहाल मैं अपने पिता की तलाश कर रही हूं। मैंने उन्हें अस्पताल समेत दूसरी जगहों पर खोजा पर कोई जानकारी नहीं मिली।’

 

Related Articles

Back to top button