‘ठाकरे’ फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 4:15 बजे रिलीज होगा रलीज
फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 4:15 बजे रिलीज होने वाला है। मतलब फिल्म का पहला शो 4:15 पर शुरु होगा। अक्सर फिल्मों का पहला शो सुबह 7 बजे से होता है।
मुंबई : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली बायोपिक ‘ठाकरे’ काफी चर्चा में बनी हुई है। यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है जो बाल ठाकरे के जीवन पर बनी है। इससे पहले 2018 में नवाज की मंटो रिलीज हुई थी जिसने काफी अच्छा बिजनेस किया था। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दकी के साथ अमृता राव उनकी पत्नी कि किरदार में नजर आने वाली हैं। फिल्म को लेकर एक नई खबर सामने आई है और वह इसके पहले शो का रिलीज टाइम जी वेबसाइट स्पॉटबॉय डॉट कॉम के अनुसार फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो सुबह 4:15 बजे रिलीज होने वाला है।
https://www.instagram.com/p/Br2JEXrFdej/?utm_source=ig_web_copy_link
मतलब फिल्म का पहला शो 4:15 पर शुरु होगा। ठाकरे का पहला शो आईमैक्स वडाला में होगा। जब सिनेमा ओनर से बात की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों के मन में बाल ठाकरे को लेकर काफी सवाल हैं। लोग उनके बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं इसलिए महाराष्ट्र में फिल्म का पहला शो जल्दी रिलीज किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि अक्सर फिल्मों का पहला शो सुबह 7 बजे से होता है। मगर यह पहली बार होगा कि कोई शो इतनी जल्दी शुरु होगा। यह फिल्म 25 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के साथ रिलीज हो रही है।
फिल्म मणिकर्णिका और ठाकरे के एक ही दिन रिलीज होने को लेकर अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा है कि मणिकर्णिका के रिलीज की तारीख बदलने को लेकर उनसे किसी ने संपर्क नहीं किया और न ही उन पर कोई ‘दबाव’ बनाया गया। पूर्व में ‘मणिकर्णिका’, ‘ठाकरे’ और ‘चीट इंडिया’ 25 जनवरी को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली थी। बाद में इमरान हाशमी अभिनीत ‘चीट इंडिया’ की रिलीज की तारीख बदलकर 18 जनवरी कर दी गई।