जीवनशैली

डाइट कंट्रोल करते समय कुछ खाने की प्रबल इच्छा हो तो ये तरीके आजमाएं

अधिक मोटापा बढ़ जाने की वजह से लोग डाइट पर रहते हैं, लेकिन नियमित खाने की आदत न छूट पाने की वजह से आप अपने आप को कंट्रोल नहीं कर पते हैं और आप का मन कुछ खाने के लिए अति-तीव्र हो उठता है, आप यदि इस तरह की क्रविंग से परेशान हैं ,तो आप इन सुझावों को आजमा सकते हैं। आपको इससे खाने की क्रविंग कम होने में जरूर मदद मिलेगी।

आप यह आजमाएं:-

1.जब भूख लगे तो उस वक्त टूथब्रश से दांत साफ करें। भूख खत्म हो जाएगी।
2.सूर्यास्त के बाद या रात में खाना खाने से बचें। यदि तब भी भूख लगें तो कोशिश करें कि शाम ढलने के बाद के खाने में कार्बोहाइड्रेट को शामिल न करें। इससे आपके बढ़ते वजन को कंट्रोल रहने में मदद मिलेगी।
3.फल और सब्जी को हेल्दी डाइट कहा जाता है। इसमें कैलोरी न के बराबर होती है और पोषक तत्वों की मात्रा प्रचुर होती है। लेकिन इसे खाते समय यह ध्यान रखें कि गहरे रंग के फलों को खाएं। गहरे रंग के फल और सब्जियों में विटामिन, मिनरल्स और एंटी ऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में होते हैं। अलग-अलग रंग के फल इसलिए खाने चाहिए कि हर रंग की अपनी एक विशेषता होती है। बहुत तेज भूख लगे तो सिर्फ 1 प्लेट फ्रूट खाएं।
4.डाइट कंट्रोल कर रहे हैं तो दूध के प्रोडक्ट की तुलना में दूध पीना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद होगा।

Related Articles

Back to top button