Business News - व्यापार

डाटाविंड का सस्ता फोन एक साल इंटरनेट मुफ्त

datawindनई दिल्ली : सस्ती दरों पर टेबलेट उतारने वाली कनाडा की कंपनी डाटाविंड ने अब सस्ते स्मार्टफोन उतारे हैं। भारत में कनाडा के उच्चायुक्त नादिर पटेल ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में सस्ते स्मार्टफोन लांच किए जिनकी कीमत 1999 से शुरू होती है। खास बात यह है कि इन फोन पर एक साल तक रिलायंस का जीएसएम इंटरनेट की सुविधा निशुल्क होगी। डाटाविंड वही कंपनी है जिसने करीब 2200 रुपये में आकाश टेबलेट तैयार किया था। कंपनी के अध्यक्ष सुनीत कुमार तुली ने बताया कि भारत में 1.3 करोड़ लोग तीन हजार रुपये से कम कीमत के फोन इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये सामान्य फोन हैं। इस वर्ग को ध्यान में रखकर डाटाविंड ने सस्ते स्माटफोन की रेंज जारी की है। इसमें पहला पाकेटसर्फर 2जी 4 स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 1999 रुपये है। जबकि दूसरा पाकेटसर्फर 3जी फोर फोन की कीमत 2999 रुपये रखी गई है। पहले की स्क्रीन 3.5 इंच तथा दूसरे की 4 इंच की है। इनमें दो सिमकार्ड, वाई-फाई, कैमरा, ब्ल्यू टुथ, जीपीआरएस, टिकाऊ बैटरी आदि फीचर हैं। तुली ने हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए कहा कि वे डिजिटल इंडिया और मेक इंडिया को बढ़ावा देते हुए अगले 90 दिनों के भीतर 90 फीसदी उत्पादन भारत में शुरू करने की तैयारी में हैं। पंजाब या किसी अन्य राज्य में मोबाइल उत्पादन यूनिट स्थापित करेंगे।

Related Articles

Back to top button