टॉप न्यूज़

डीआरडीओ की पहली महिला महानिदेशक बनीं जे मंजुला

drdo

दस्तक टाइम्स / एजेंसी

बेंगलूरू। रक्षा मंत्रालय के संस्थान रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन :डीआरडीओ: में पहली बार किसी महिला को महानिदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। इस प्रतिष्ठित संगठन की आज जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार जे मंजुला को महानिदेशक :इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार प्रणाली संकुल: बना गया है और संगठन में वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं। मंजुला ने काम संभाल लिया है। वह अभी तक रक्षा वैमानिकी अनुसंधान प्रतिष्ठान :डीएआरई: का नेतत्व कर रही थीं और जुलाई 2014 से डीएआरई की निदेशक थीं। डीआरडीओ की विज्ञप्ति के अनुसार उन्होंने प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और महानिदेशक डॉ केडी नायक से इस पद का कार्यभार लिया। डॉ नायक अभी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार प्रणाली संकुल का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे थे। मंजुला ने उस्मानिया विश्वविद्यालय :हैदराबाद: में पढी हैं और इलेक्ट्रानिक्स एवं संचार इंजीनियर है। वह 26 वर्ष से रक्षा इलेक्ट्रानिक्स अनुसंधान प्रयोगशाला, हैदराबाद में कार्यरत हैं।

Related Articles

Back to top button