डीएम ने की प्रगति कार्यों की समीक्षा
सम्भल: कलैक्ट्रेट सभागार में आत्मा गवर्निंग बोर्ड, एनएफ एसएम, एनएम ओओपी, मैकेनाइजेशन, खेत तालाब एवं जिला मिशन समिति (एन.एम.एस.ए.) की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी भूपेन्द्र एस चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। उप कृषि निदेशक ने बताया आत्मा योजनान्तर्गत खरीफ में प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष 80 फसल प्रदर्शन एवं 16 फार्म स्कूल आयोजित करा दिये गये हैं। साथ ही 08 विकास खण्ड स्तरीय कृषक गोष्ठी, कृषक वैज्ञानिक संवाद, जनपद स्तरीय किसान मेले का आयोजन करा दिया गया है, जिसका भुगतान बजट प्राप्त होने पर आर टी जी एस के माध्यम से लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरित कर दिया जाएगा। योजनान्तर्गत 05 प्रगतिशील कृषकों में फूल सिंह ग्राम आटा, रामवीर सिंह ग्राम कोकावास, घनश्याम ग्राम राया खुर्द, राजवीर ग्राम पगौना एवं नरेन्द्र सिंह ग्राम सिहपुर सानी को समिति द्वारा नामित किया गया।
प्रभारी उप कृषि निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा एनएम ओओपी योजना के बारे में जानकारी दी। मैकेनाइजेशन योजना पर विस्तत रूप से चर्चा की गई। भूमि संरक्षण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि एनएम एसए योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 हेतु जनपद के परियोजना ग्राम प्रहलादपुर में 95 हे0 क्षे0 के लिए 44.883 लाख के क्लस्टर हेतु लाभार्थियों का चयन समिति द्वारा अनुमोदन लिया गया। साथ ही खेत तालाब योजनान्तर्गत 37 तालाबों के निर्माण हेतु चयनित लाभार्थियों का अनुमोदन समिति द्वारा कराया गया, जिलाधिकारी ने भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य आज से ही शुरू करा दिया जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश त्रिपाठी एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।