दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

डीजल 5० पैसे बढ़ा, पेट्रोल 1.15 रुपये सस्ता

sasataनई दिल्ली (एजेंसी)। डीजल का मूल्य गुरुवार मध्य रात से प्रति लीटर 5० पैसे बढ़ जाएगा  जिसमें कर शामिल नहीं है। इसी के साथ पेट्रोल की कीमत 1.15 रुपये घट जाएगी। यह जानकारी सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने दी। पिछले एक महीने में पेट्रोल मूल्य में यह दूसरी कटौती है। पिछली बार एक अक्टूबर को पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 3.०5 रुपये घटाया गया था। ऐसा अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत घटने और रुपये में मजबूती आने के कारण किया गया था। पेट्रोल मूल्य को नियंत्रण मुक्त कर दिया गया है और अंतर्राष्ट्रीय कीमत के आधार पर इसमें लगातार संशोधन किया जाता है  लेकिन डीजल पर सब्सिडी दी जाती है। सरकार ने डीजल का मूल्य हर माह थोड़ा-थोड़ा बढ़ाने की अनुमति दी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी आईओसी ने एक बयान जारी कर कहा  ‘‘डीजल मूल्य में ताजा वृद्धि के बाद भी इसके प्रति लीटर वर्तमान मूल्य पर 9.58 रुपये का नुकसान होगा।’’ बयान में कहा गया कि अंतर्राष्ट्रीय मूल्य और रुपया-डॉलर विनिमय दर पर नजर रखी जा रही है और भविष्य में इसके मुताबिक मूल्यों को घटाया-बढ़ाया जाएगा। योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरीट पारेख की अध्यक्षता में गठित एक सरकारी समिति ने बुधवार को सुझाव दिया था कि डीजल मूल्य अविलंब पांच रुपये प्रति लीटर बढ़ाया जाए।हालांकि चुनाव नजदीक होने के चलते सरकार से समिति की इस सुझाव को मानने की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button