डीयू एडमिशन से लेकर फिल्म ‘धड़क’ तक, आज पूरा दिन इन चीजों पर रहेगी रहेगी सबकी नजर

डीयू एडमिशन
दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरे कट ऑफ के तहत दाखिले की आज अंतिम तारीख है। 25 जून से शुरू हुए दाखिले के दूसरे दिन तक करीब 70 सीटें भर चुकी हैं। पहली कटऑफ लिस्ट के बाद कुछ कॉलेजों में ह्यूमेनिटीज कोर्स में दाखिले बंद हो गये। कुछ को छोड़ दें तो नॉर्थ कैंपस के नामी कॉलेजों से लेकर साउथ व आउट ऑफ कैंपस में भी दाखिले के मौके अभी भी हैं।
आज ये सेलिब्रिटीज मना रहे हैं जन्मदिन
आज स्वर्गीय संगीतकार आरडी बर्मन का 79वां जन्मदिन है। उन्होंने ‘कटी पतंग’, ‘यादों की बारात’, ‘हीरा पन्ना’ , ‘अनामिका’ समेत कई फिल्मों के लिए संगीत तैयार किया। अनिल कपूर और मनीषा कोइराला की ‘1942 अ लव स्टोरी’ बतौर संगीतकार ‘पंचम दा’ की आखिरी फिल्म थी।
आज, एक्टर परमब्रत चैटर्जी का भी बर्थ डे है। विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ में उन्होंने पुलिस अधिकारी का किरदार निभाकर लोकप्रियता हासिल की। फिल्म ‘परी’ में उन्होंने अनुष्का शर्मा के पति का किरदार निभाया। उन्होंने बांग्ला टीवी शो से करियर शुरू किया था। उन्होंने कुछ फिल्मों में गाने भी गाए हैं। 27 जून, 1981 को उनका जन्म कोलकाता में हुआ।
आज पूरी दुनिया में मधुमेह जागृति दिवस मनाया जा रहा है। साल 1991 में इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ने इसकी घोषणा की थी। मधुमेह के कारण कई बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। लिहाजा, लोगों को इसके प्रति जागरुक करने के मकसद से इस दिन को मधुमेह जागृति दिवस के रुप में मनाया जाता है।
आज इरफान खान की फिल्म ‘कारवां’ का ट्रेलर रिलीज किया गया। इस फिल्म से मलयाली फिल्मों से सुपरस्टार दलकीर सलमान बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी फिल्म में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। फिल्म 3 अगस्त को रिलीज होगी।
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर स्टारर फिल्म ‘धड़क’ का दूसरा गाना ‘झिंगाट’ रिलीज किया गया। यह गाना मराठी फिल्म ‘सैराट’ से लिया गया है। इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म ‘धड़क’ 20 जुलाई को रिलीज होगी।
ज्येष्ठ माह के शुल्क पक्ष की पूर्णिमा को वट पूर्णिमा का व्रत मनाया जाता है,जो इस बार 28 जून गुरुवार को है। वट पूर्णिमा व्रत महाराष्ट्र,गुजरात और दक्षिण की में रखा जाता है, जबकि उत्तर भारत में यह व्रत सावित्री के रुप मे मनाया जाता हैं, हालांकि, कई जगहों पर इसे आज भी मनाया जा रहा है।