ज्ञान भंडार
डूंगरगढ़ में सांप्रदायिक तनाव नहीं हुआ खत्म, आज फिर बाजार नहीं खुले
दस्तक टाइम्स/एजेंसी: राजस्थान
जयपुर। बीकानेर के डूंगरगढ़ में तनाव फिर से बढ़ गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन की ओर से खोले गए कर्फ्यू के बावजूद दुकानें नहीं खोली हैं। ऐसे में तनाव के कारण हालात सामान्य नहीं हो पा रहे हैं। लोगों का पुलिस पर आरोप है कि गलत लोगों को बचाया जा रहा है और निर्दोषों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं।
डूंगरगढ़ में पिछले दिनों सालासर जा रहे पदयात्रियों पर कस्बे में मस्जिद रोड पर किए गए पथराव के बाद हालात बिगड़ गए थे। मोहर्रम होने पर एक संप्रदाय के लोग ढोल बजा रहे थे और पदयात्री डीजे बजाते इस रास्ते से गुजर रहे थे, इसी दौरान यह तनाव बढ़ा था। उसके बाद जिला प्रशासन ने यहां कर्फ्यू लगा दिया था। इसके बाद तनाव कम करने और हालात सामान्य करने के उद्देश्य से बीच-बीच में कुछ-कुछ देर के लिए कर्फ्यू हटाया गया, लेकिन इसके बावजूद हालात ठीक नहीं हैं।
अगली स्लाइड में जानिए किसलिए नहीं हो पा रहे हालात सामान्य
इसलिए नहीं हो पा रहे हालात सामान्य
यहां कुछ संगठनों की ओर से आरोप लगाया गया था कि एक समुदाय के लोगों के पक्ष में पुलिस ने कार्रवाई कर दूसरे समुदाय के लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिए। उनका यह भी आरोप है कि पुलिस की जानकारी में है कि एक पक्ष के लोग शांतिपूर्ण तरीके से पदयात्रा निकाल रहे थे। अब संगठनों की मांग है कि किसी भी सूरत में डूंगरगढ़ में निर्दोष लोगों के खिलाफ लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाएं।