Health News - स्वास्थ्यLucknow News लखनऊउत्तर प्रदेश

डेंगू व दिमागी बुखार ने चार की ली जान

deguलखनऊ, (एजेंसी), राजधानी में डेंगू व दिमागी बुखार के मरीजों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ रही है। वहीं इन रोगों से ग्रसित रोगियों के जान से हाथ धोने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। बलरामपुर अस्पताल में दिमागी बुखार से दो व डेंगू से एक मरीज की मौत हो गयी। वहीं अलीगंज के सबौली गांव के निवासी देवी शंकर की डेंगू से गोमती नगर के डा. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गयी। राजधानी में डेंगू से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दिमागी बुखार छह की जानें जा चुकी हैं।

Related Articles

Back to top button