अजब-गजब

डॉक्टरों ने इस कुत्ते को टाइटेनियम की खोपड़ी लगाकर बचाई जान

कनाडा में कैंसर से पीड़ित एक कुत्ते को बचाने के लिए डॉक्टरों ने सर्जरी कर उसके सिर में टाइटेनियम की खोपड़ी लगा दी। दरअसल, कुत्ते की खोपड़ी के एक हिस्से में कैंसर का ट्यूमर था और वो धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा था, जिसकी वजह से ट्यूमर खोपड़ी के बाहरी हिस्से में लटकने लगा था। कैंसर से पीड़ित था कुत्ता, डॉक्टरों ने टाइटेनियम की खोपड़ी लगाकर बचाई जान

अब उसे बचाने का एक ही तरीका था कि उसके सिर का वो हिस्सा बदल दिया जाए। ऐसे में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों और शोधकर्ताओं की एक टीम ने 3-डी प्रिंटिंग तकनीक की मदद से कुत्ते की खोपड़ी के आकार की टाइटेनियम की एक नई प्लेट तैयार की और उससे पुराने हिस्से को बदल दिया और कुत्ते की जान बचा ली।  दुनिया में यह अपनी तरह का पहला प्रयोग है, जिसमें इस तकनीक की मदद से किसी कुत्ते की खोपड़ी बदली गई हो।

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने बताया, ‘कुत्ते के सिर में जो कैंसर का ट्यूमर हुआ था, वो उसकी खोपड़ी के बाहरी हिस्से में लटकने लगा था। शोधकर्ताओं की एक टीम की मुखिया मिशेल ओब्लाक ने खोपड़ी और ट्यूमर का स्कैन निकाला और 3-डी प्रिंटिंग के लिए उसके मॉडल तैयार करने शुरू कर दिए। आमतौर पर शरीर के किसी अंदरूनी हिस्से को बिल्कुल पुराने हिस्से जैसा बनाना नामुमकिन होता है। लेकिन इस मामले में कुत्ते की खोपड़ी का हिस्सा बिल्कुल उसके साइज का बना दिया गया। यह विज्ञान का एक बेहतरीन नमूना है।’

मिशेल ओब्लाक का कहना है कि भविष्य में इस तकनीक का इस्तेमाल इंसानों पर भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जानवरों पर तो 3-डी प्रिंटिंग की ये तकनीक पूरी तरह से सफल रही है। अब इस तकनीक को इंसानों पर भी इस्तेमाल करने के बारे में विचार किया जा रहा है। हालांकि इंसानों का जबड़ा और रीढ़ की हड्डी ठीक करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल पहले किया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button