गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे खुद ही डॉक्टर पंकज गुप्ता के पत्नी समेत अपहरणकांड की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। डीजीपी इस मामले में उन्हें लगातार अपडेट देते हैं। मुख्यमंत्री ने आईएमए और सेंट्रल बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधकारियों के साथ-साथ अपहृत के भाई नीरज कुमार गुप्ता को डॉक्टर की जल्द रिहाई का भरोसा दिलाया। यह मामला सरकार के लिए चुनौती है और सरकार डॉक्टर दंपती की सकुशल रिहाई के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को बोधगया आने के क्रम में मगध विश्वविद्यालय स्थित हैलिपैड पर अपहृत डॉक्टर के भाई, आईएमए व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की। आईएमए के सचिव डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को सरकार की ओर से कोई कसर नहीं छोड़ने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि डीजीपी के माध्यम से वे खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।