नई दिल्ली : असम के जोरहाट जिले में डॉक्टर को चाय बागान के मजदूर के परिवार और अन्य लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला। डॉक्टर की पहचान देबेन दत्ता (73) के रूप में हुई है।
टिओक चाय बागान के अस्पताल में बगानकर्मियों के एक साथी का इलाज चल रहा था, जिसकी मौत हो गई। बागान के कर्मचारी अपने साथी सोमरा माझी की इलाज के दौरान मौत हो जाने से नाराज थे, गुस्से में उन्होंने कथित तौर पर डॉक्टर देबेन दत्ता की पिटाई कर दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने डॉक्टर को भीड़ से बचाते हुए जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं और सहायक उपायुक्त सुभान गोवाला जांच करेंगे और सात दिनों में रिपोर्ट सौंपेंगे।