अन्तर्राष्ट्रीय
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा— अमेरिका और रूस के बीच परमाणु समझौता सम्भव


वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका और रूस एक परमाणु समझौता करना चाहते हैं। श्री ट्रम्प ने अमेरिका के मध्यम दूरी परमाणु शक्ति संधि (आईएनएफ) से आधिकारिक रूप से अलग हाेने से एक दिन पहले गुरुवार को पत्रकारों से यह बात कही। ट्रम्प प्रशासन ने फरवरी में घोषणा की थी कि अमेरिका इस समझौते अलग हो जाएगा और इसके प्रावधानों का पालन नहीं करेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि रूस लगातार आईएनएफ संधि का उल्लंघन कर रहा है और जब तक वह मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों का निर्माण करता रहेगा, तब तक अमेरिका इस संधि का पालन नहीं करेगा। अमेरिका की इस घोषणा के अगले ही दिन रूस ने भी इस संधि से हटने की घोषणा कर दी थी।