उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

डौंडियाखेड़ा में 20वें दिन भी खुदाई जारी, टूटे बर्तन मिले

unnaooलखनऊ /डौंडियाखेड़ा (दस्तक ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में स्थित डौंडियाखेड़ा में रविवार को भी खजाने की खोज जारी रही। खुदाई कब तक जारी रहेगी इस बाबत एएसआई के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। खुदाई में चीनी मिट्टी के टूटे बर्तन मिले हैं। राजा राव रामबख्श सिंह के किले में हो रही खुदाई के 19वें दिन सिर्फ चार मजदूरों ने 11 सेमी खुदाई की जिससे अब 3.3० मीटर खुदाई का काम पूरा हो गया है। वहीं, शनिवार को न ही संत शोभन सरकार या उनके शिष्य ओम जी बक्सर आश्रम आए। हालांकि संत के दर्शन को सैकड़ों लोग आए और लौट गए। खुदाई का काम देखने के लिए शोभन सरकार की ओर से बने प्रतिनिधिमंडल में से सिर्फ रामकरन सिंह ही किले में पहुंचे। एसडीएम विजय शंकर दुबे के मुताबिक  शनिवार को चार मजदूर ही काम पर आए। जिस कारण 11 सेमी ही खुदाई हो सकी। खुदाई का काम 3.3० मीटर तक पहुंचने पर जो टूटे बर्तन मिले हैं वह चीनी मिप्ती जैसे दिख रहे हैं।

Related Articles

Back to top button