ज्ञान भंडार
ड्रग तस्करी के आरोप में युवक काबू
ड्रग तस्करी के खिलाफ अभियान को तेज करते हुए पुलिस ने बुधवार को एक और आरोपी को काबू कर लिया। शहर के वार्ड 12 के रहने वाले बलराम सिंह उर्फ बल्लू को पुलिस ने कृष्णा कालोनी के नजदीक हिरासत में लिया।
पुलिस के अनुसार बल्लू की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 3.7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं के तहत बल्लू के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि बीते दो दिनों में पुलिस ने कठुआ और लखनपुर से चार युवकों को चरस और हेरोइन के साथ काबू किया था। पिछले कुछ सप्ताह में पुलिस ने ड्रग तस्करी और उसका सेवन करने वाले दर्जन भर आरोपी काबू किए हैं।