फीचर्डमनोरंजन

ड्राइवर ने बीच सड़क पर ‘गोरी मेम’ के साथ की घटिया हरकत, सदमे से गुजर रहीं

टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ से फेमस होने वाली गोरी मेम यानी सौम्या टंडन एक खास वजह से चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में सौम्या छुट्टियां मनाने के लिए वैकेशन पर गई थीं। यहां उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उन्हें घहरा सदमा लगा है। सौम्या ने कभी नहीं सोचा था कि उनकी ये छुट्टियां इतनी भयानक हो जाएंगी। दरअसल, सौम्या पिछले हफ्ते इस्तांबुल में थीं। यहां एक टैक्सी ड्राइवर ने उनके साथ घटिया हरकत कर दी। ड्राइवर ने सौम्या से 1000 यूरो यानी 72 हजार रुपए लूट लिए। इस घटना के बाद सौम्या ने पुलिस कंप्लेन दर्ज कराई है। सौम्या ने पुलिस को बताया, ‘टैक्सी ड्राइवर ने मुझसे कहा कि वो बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहा है।’ 

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि 4 जवान बच्चों की मां हैं, श्रद्धा कपूर! 

ड्राइवर ने बीच सड़क पर 'गोरी मेम' के साथ की घटिया हरकत, सदमे से गुजर रहीं

ये भी पढ़ें: ईद का मतलब सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ तो चटख रौशनी बिखेरेगी…

इसके बाद वो सौम्या के सामने गिड़गिड़ाने लगा। सौम्या उसे कुछ पैसे देने के लिए अपना पर्स देखने लगीं। इतने में उसने एक सुनसान सड़क पर कार रोक दी। जब मैंने उसे पैसे दिए तो उसने कहा कि आप गलत पैसे दे रही हैं। जबकि टर्की में यूरो और लीरा दोनों चलते हैं। इतने में उसने सौम्या का पर्स छीना और वहां से भाग गया। सौम्या इस घटना से काफी डर गईं। वो जैसे-तैसे उस होटल में पहुंची जहां वो रुकी थीं। सौम्या ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है। 

  

Related Articles

Back to top button