स्पोर्ट्स

तमाम मुश्किलों के बावजूद पेस ने कहा, डेविस कप में अपना बेस्ट दिखाऊंगा

भारत के अनुभवी खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह डेविस कप में जान लगा देंगे।

पुणे। भारत के डबल्स के सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने कहा है कि वह डेविस कप में अपना बेस्ट देंगे। पेस अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं और उन्हें इस टूर्नामेंट में अंतिम क्षण में नए जोड़ीदार के साथ खेलना पड़ रहा है। डेविस कप में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा।

भारत के सबसे अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस एशिया ओसीनिया ग्रुप 1 के पहले दौर के मुकाबले में डबल्स में विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनाएंगे। साकेत मायनेनी के चोटिल होने की वजह से डेविस कप में नहीं खेल रहे हैं। पेस ने टीम में अंतिम मिनट में किए गये बदलाव के बारे में कहा, ‘मैं अपने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करुंगा, भले ही कुछ भी हो। मैं साकेत (मायनेनी) के लिए दुखी हूं। कोई भी खिलाड़ी इस अहम टूर्नामेंट से पहले चोटिल नहीं होना चाहता।’

43 साल के पेस के लिए इटली के निकोला पीट्रांगेली को पछाड़कर डबल्स में सबसे ज्यादा जीत का विश्व रिकॉर्ड बनाने का भी मौका है। उन्होंने कहा कि यह रिकॉर्ड देश के लिए भी खुशी का मौका होगा।

Related Articles

Back to top button