राष्ट्रीय

तमिलनाडु : भारी बारिश की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने किया छुट्टी का ऐलान

tamilnadu_650x400_41448254963चेन्नई: पिछले कई दिनों से बाढ़ से परेशान तमिलनाडु के लोगों को आज बारिश की मार झेलनी पड़ सकती है। मौसम विभाग ने चेन्नई समेत राज्य के छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें कांचीपुरम, नागापत्तीनम जिले शामिल हैं। इसके अलावा पुद्दुचेरी में भी भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने इन शहरों में आज छुट्टी का ऐलान किया है, जिसके चलते आज स्कूल, कॉलेज और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे।

तमिलनाडु में लगातार कई दिनों से हो रही बारिश और उसके बाद से आई बाढ़ से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री जयललिता ने सभी पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की थी। इनमें ज्यादातर लोग चेन्नई और कांचीपुरम जिलों के रहने वाले थे।

 

Related Articles

Back to top button