
उत्तर प्रदेश
तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत
गोरखपुर : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में चार बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, गोरखनाथ थाना क्षेत्र के नयेगांव तालाब में 4 बच्चे शौकिया नहाने आए थे। किसी को भी तैरना नहीं आता था। नहाते समय चारों बच्चे गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर गोरखनाथ बच्चों को बचाने के लिए खुद तालाब में कूद गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस ने चारों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाल लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।