अन्तर्राष्ट्रीय
तालिबानी हमले के बाद फिर शुरू हुआ ‘अफगान स्टार’
काबुल,(एजेंसी)। तालिबान हमले की चपेट में आए अफगानिस्तान के लोकप्रिय टीवी शो ‘अफगान स्टार’ का प्रसारण फिर शुरू हो गया है। विदित हो क पिछले साल हुए हमले में प्रोडक्शन टीम के छह लोग मारे गए थे।
अफगान चैनल के मुताबिक ‘अफगान स्टार’ में महिलाओं के सार्वजनिक रूप से गाने और नाचने के कारण इस्लामी धर्मगुरु ने इसकी आलोचना की थी, जिसके बाद इसे निशाना बनाया गया। शो के निर्माताओं का मानना है कि 12 सत्रों के बाद उन्होंने कुछ मानदंडों को तोड़ा और अफगानों को युद्ध और गरीबी से बचाया। ‘अफगान स्टार’ एक रियलिटी टेलीविजन शो है, जो अफगानिस्तान में प्रतिभाशाली गायकों को सामने लाता है। यह कार्यक्रम तोलो टीवी चैनल पर प्रसारित किया जा रहा है।