राज्यराष्ट्रीय

तिरुपति की तरह शिर्डी में भी भुगतान देकर दर्शन

sai-babaवीआईपी पेड सुविधा एक अप्रैल से
 शिर्डी : शिर्डी में साईं समाधि दर्शन के लिए वीआईपी पेड सुविधा 1 अप्रैल से शुरू करने का फैसला साईं बाबा संस्थान ने लिया है। इस व्यवस्था के बाद कतार में लगकर दर्शन करने वाले आम भक्तों की परेशानी कुछ कम होने की उम्मीद है। अब आम भक्त भी वीआईपी दर्शन कर सकेंगे। उन्हें केवल अपना पहचान-पत्र दिखाना होगा। यह सुविधा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी। इसका शुल्क दर्शन के लिए 100 रुपए प्रति व्यक्ति, आरती के लिए 300 और काकड़ आरती के लिए 500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा।

Related Articles

Back to top button