सम्मेलन में पेश हुआ 11 सूत्री एजेंडा
मुस्लिम महिला सम्मेलन में 11 सूत्री एजेंडा पेश किया गया। जिसमें मुस्लिम महिलाओं के हिफाजत के लिए पूर्णत: प्रतिबंधित सजा व मुआवजे का प्राविधान का समर्थन, बहु विवाह प्रथा पर पूर्णत: रोक, तालीम व तरक्की पर हर मुस्लिम महिला का हक, मुस्लिम महिलाओं को रोजगार, मदरसों में लड़कियों को दीनी तालीम के साथ आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता, कालीन उद्योग, बुनाई आदि को बाल श्रम कानून से मुक्त कर कौशल विकास से जोड़ने, मुस्लिम महिलाओं को कुरान के अनुसार आज के आधुनिक समय के अन्तर्गत पैतृक एवं पति की सम्पत्ति में पूरा हक देने, मेहर वर्तमान समय के अनुसार तय किए जाने व उनका खाता खोले जाने और उसमें जमा करने की मांग शामिल है।