तीन दिन बाद मिला प्रोफेसर की लापता बेटी का शव, आरोपी गिरफ्तार
मेरठ। तीन दिन से लापता प्रोफेसर की बेटी का शव गुरुवार को सरधना क्षेत्र के एक खेत में बरामद हुआ। चेहरे पर चोट के कई निशान मिले है। पुलिस को मौके से पेचकस भी मिला है। बताया जा रहा है कि चेहरे पर जो निशान हैं वह इसी पेचकस के वार के हैं। मामले की सूचना मिलते ही सीओ सिविल लाइन के अलावा एसपी देहात भी मौके पर पहुंच गए। बेटी का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने उस सिरफिरे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने एकतरफा प्यार के चलते युवती को मौत के घाट उतारा था। बताते चलें कि मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर प्रदीप यादव की बेटी सोमवार से गायब थी। कक्षा 12 की छात्रा देवोलिका शास्त्रीनगर नई सड़क पर ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह ट्यूशन नहीं पहुंची थी। शाम को जब वह वापस घर नहीं पहुंची तब परिजनों ने उसकी तलाश की। कहीं पता नहीं चलने पर थाना नौचंदी में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर बॉम्बे बाजार निवासी सावन जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में मंगलवार को सावन जैन ने देवोलिका की हत्या किए जाने की बात कही थी। हत्या के बाद शव उसने सरधना गंगनहर के पास जंगल में फेंकने की बात पुलिस को बताई थी। इसके बाद पुलिस मंगलवार से ही आरोपी को साथ लेकर देवोलिका की तलाश कर रही थी। गुरुवार सुबह पुलिस को सरधना क्षेत्र में मंढियाई मार्ग पर एक खेत में देवोलिका का शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पुलिस अगली कार्रवाई में जुटी है।